Sunday, August 4, 2013

खंडहर सपने


अब इच्छा नहीं होती

 किसी से मिलने की
कहीं जाने की भी
किसी रिश्तेदार, दोस्त
अथवा जानने वाले के घर।
पड़ा रहता हूं घर पर यूं ही
आंखें मंूदे
और उस पर भी तकिए से ढांके मुंह
ताकि बच सकूं
दिन के उजाले
लोगों के तीखे सवालों से
और काबिलियत से अपनी खुद की।
कि जवाब नहीं सूझता
जब लोग पूछ देते हैं खींसते हुए
कहो भाई ! क्या हो रहा इन दिनों
कहां पर हो,
सुना था कुछ बड़ी पढ़ाई करने गए थे बाहर।
लोन वोन भी लिया था लाखों का
पापा तो रिटायर्ड हो गए
चलो अच्छा हुआ बच्चों को बना दिया
तब आत्मा और जिस्म भड़भड़ा कर
छुड़ाना चाहते हैं एक दूसरे से पिंड।
खोजता हूं ऐसा बिल जहां छुपा जा सके
समूचाध् आधा अधूरा या कैसा भी
क्योंकि तब चित्कार उठते हैं 
अम्मा -बाबू जी के सपने
जो दबे पड़े हैं लाखों रूपए के लोन से
बेटे की काबिलियत, उसके सूखते जिस्म से
कि छल लिया ऊंची इमारतों के अंदर बैठे पत्थर इंसानों ने
जो लाखों में एडमीशन देकर
दिलाते हैं दो हजार की नौकरी
जिससे नहीं चुकता लाखों का कर्ज
पूरा महीना रोटी के साथ सब्जी भी नहीं मिलती
कि तब और दम घुटता है मेरा
जब देखता हूं अम्मा बाबू जी की आंखों में
सपनों का दम घुटते हुए।
                                 ---/प्रदीप

Wednesday, July 17, 2013

स्त्री-1



साभार oddstuffmagazine.com


















सुनो 
कहो 
कुछ बात है 

कुछ तो नहीं 
आज गजब ढा रही हो
और तुम चुप रहीं। 

चलो 
नहीं
क्यों
बस ऐसे ही
फिर कभी मत आना
और तुम सहम गईं। 

मैं फिर आया
तुम्हें राहत मिली
अभी भी नहीं
और तुम कुछ नहीं बोलीं

मैंने कहा, ऐसे
और तुम वैसे
मैंने कहा, ऐसे नहीं ऐसे
और तुम वैसे ही

मैं कहता गया
तुम करती गईं
हर बार
अपनी आत्मा का दम घोंटकर

क्योंकि मैं पुरूष था
तुम स्त्री। 
------------@ प्रदीप

हाइकू

प्रिय नयन
कहीं देखा क्या कभी
घोर सन्नाटा।

हे प्रिय कर्ण
कभी सुनी क्या कहीं
चिर खामोशी।

ओ रे अधर
कुछ कहा क्या कभी

मेरे दिल का।

ओ मेरे मन
कभी कुछ सोचा क्या
खुद से जुदा।
-----------@प्रदीप

हाइकू का संक्षिप्त परिचय----- हाइकू मूलत: जापानी साहित्य की प्रमुख विधा है। इसे अनुभूति के चरम क्षण की कविता भी कहते हैं। देखने में आसान होने के बाद भी इसका शिल्प कौशल जटिल है। हाइकू अनुशासन प्रिय काव्य विधा है। हाइकू कविता को भारत में लाने का श्रेय कविवर रवींद्र नाथ ठाकुर को जाता है। हाइकू सत्रह (१७) अक्षर में लिखी जाने वाली सबसे छोटी कविता है। इसमें तीन पंक्तियाँ रहती हैं। प्रथम पंक्ति में ५ अक्षर, दूसरी में ७ और तीसरी में ५ अक्षर रहते हैं। संयुक्त अक्षर को एक अक्षर गिना जाता है। तीनों वाक्य अलग-अलग होने चाहिए। अर्थात एक ही वाक्य को ५,७,५ के क्रम में तोड़कर नहीं लिखना है। बल्कि तीन पूर्ण पंक्तियाँ हों। हाइकु के लिए गंभीर चिंतन, एकाग्रता और अनुभूति को पचाकर उसे अभिव्यक्त करने के लिए पर्याप्त धैर्य चाहिए।

Sunday, July 7, 2013

नागफनियां

तुम्हारी 
हसरतों का 
एक पिटारा है 
मेरे पास 
जो खुलता रहता है
जब और तब। 
मालूम है तुम्हें
इन हसरतों का
मेरी चाहतों से
कोई वास्ता नहीं,
किसी सपेरे के पिटारे
के मानिंद
हसरतें सिर उठाती रहती हैं
नागफनियों की तरह,
और तैयार रहती हैं हमेशा
डसने को
नहीं तो कम से कम
भय तो पैदा ही करती हैं
डसे जाने का।
किसी बच्चे की मानिंद
मैं भी छिटककर दूर
खड़ा हो जाता हूं
बढ़ी हुई धड़कनों के साथ
और जब पिटारा
बंद होता है
तो आ खड़ा होता हूं
फिर से
तुम्हें समझने की उत्सुकता में
हसरतों के दोबारा
बाहर आने तक।
--------------------@ प्रदीप